अमृतसर रेल हादसे की चीत्कार ,आजमगढ़ तक ,गांव में मातम

 आजमगढ़:   पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार की शाम हुए हादसे में 61 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में यूपी के आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिंगपुर गांव निवासी युवक की भी मौत हुई है।रेल हादसे मे मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसरा गया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिंगपुर गांव निवासी राममिलन निषाद (24) पुत्र फेंकू निषाद अमृतसर में पेंटिंग का काम करता था।

अभी सात अक्टूबर को ही वो अमृतसर गया था। अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए रेल हालसे में उसकी मौत हो गई। मृतक के और कई रिश्तेदार भी अमृतसर में है। सवा सात बजे रात में उसके मौसा ने रेल हादसे में मरने की खबर दी।जब यह हादसा हुआ, तब कई लोग अपने मोबाइल से कार्यक्रम का विडियो बना रहे थे और कुछ लोग पटरियों पर सेल्फी ले रहे थे और जश्न मना रहे थे।

यह हादसा अमृतसर में मनावला और फिरोजपुर स्टेशनों के बीच हुआ। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट