विधायक सुधाकर सिंह ने बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड B2 33 के वी ग्रिड उपकेन्द्र रामगढ़ कैमूर मे किया उदघाटन

 रामगढ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ ।। रामगढ़ के वर्तमान विधायक सुधाकर सिंह  ने इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन पैनल(विद्युत वितरण पैनल),कंट्रोल पैनल का उद्घाटन  किया । -रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने  बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड B2 33 के वी ग्रिड उपकेन्द्र रामगढ़ कैमूर मे  किया उदघाटन । विधायक जी ने132 kv ट्रांसफार्मर 3 रामगढ़ के पैनल के समीप जाकर अगरबत्ती जलाकर पूजा की एवं नारियल भी फोड़े। इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन पैनल के लाभ इसे एक भाषा मे कंट्रोल पैनल भी बोलते हैं।यह इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से आने वाली132 kv वोल्ट को अपने अंदर लेकर सभी फिटरों मे समान रूप से वितरित करता है।किसी फिटर का अधिक लोड होने की स्थिति मे सभी फिटर को समान रूप से बिजली सप्लाई करता है।।कर्मनाशा - रामगढ़ पॉवर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन करते हुए, खामिदौरा 220 kva पॉवर ग्रिड से रामगढ़ 133kva पॉवर ग्रिड को जोड़ा गया, जिससे अब रामगढ़ में लोडिंग एवं लोड सीडिंग से छुटकारा मिलेगा  लोगों ने रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह के कार्यों को सराहा लोगों का कहना था कि रामगढ़ में ऐसे ही जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो लोगों को हर समस्या से छुटकारा दिला सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट