आधार कार्ड बनाने वाले लोगों की जेब कर रहे हैं ढीली सारे नियम कानून ताक पर रखकर वसूल रहे हैं अधिक पैसे

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ कैमुर ।। आधार निर्माण मे भ्रस्टाचार, लूट इस पर ना तो किसी की नजर पड़ रही है और ना ही इस पर कोई अधिकारी ध्यान दे पा रहे हैं न नेता ,न ही अधिकारी, समाजसेवी कोई भी आधार कार्ड बनाने मे हो रहे भ्रस्टाचार पर सुध नहीं ले रहा ।ऐसा भी नही है कि यह कहीं दूर हो रहा है अधिकारियों के नाक के नीचे ,सामने ही ऐसी घटना घटित हो रही है।। रामगढ़ की धरती भ्रस्टाचार का अड्डा बनती जा रही है। यहाँ पर तीन जगह आधार कार्ड का काम हो रहा है।पहला बैंक ऑफ इंडिया मे, दूसरा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक मे, तीसरा ब्लॉक परिसर मे।सरकार का सख्त आदेश है कि नया आधार कार्ड बनवाने मे किसी को एक रूपये भी नही देना है लेकिन यहाँ पर100रुपये खुलयाम लिया जाता है। यह खेल रामगढ़ मे कई वर्षों से चल रहा है।  नया आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है. लेकिन अगर आप अपने आधार में किसी तरह का अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए आपको पैसे(शुल्क) चुकाने होंगे। अगर आप अपने आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ या फिर एड्रैस चेंज करवाते हैं तो आपको 50 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है तो आपको हर बार इतने ही रुपये अदा करने होंगे। 5 वर्ष से 15वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक उपडेट भी फ्री है।लेकिन लोगों से प्रत्येक कार्य के लिए100रुपये की वसूली जोरों पर है।अगर ऐसा नही है तो आधार निर्माता सभी कार्यों का अलग -अलग रेट का चार्ट(शुल्क चार्ट) बोर्ड क्यों नही लगाते।यह आमजनमानस की समस्या है इसपर सम्बन्धित अधिकारियों को इस पर करवाई करना चाहिए। विशेषकर इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंकों में अगर आधार कार्ड बन रहे हैं तो इसका जिम्मेवार बैंकिंग के वरीय शाखा प्रबंधक का भी हाथ हो सकता है अगर यह आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है तो वहां भी बड़े अधिकारियों को इस मामला का जानकारी होना चाहिए।  ऐसा नहीं है कि लोग शिकायत ना करते हो लेकिन आधार बनवाना लोगों की मजबूरी है सबसे खास बात यह है कि बैंकों में आधार कार्ड जब भी बनता है तो हर बैंकों में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी होती रहती है।  इस बात का पुख्ता सबूत बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच करने के उपरांत देखा जा सकता है कि आधार कार्ड बनाने वाले किस से कितना पैसा शुल्क के रूप में ले रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट