
‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 समारोह‘‘ मंगल भवन में आयोजित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 25, 2022
- 577 views
राजगढ़ ।। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कार्यक्षेत्र के जिला राजगढ़ में भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047‘‘ समारोह स्थानीय मंगल भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्यावरा विधायक श्री रामचन्द्र दांगी, पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री बद्रीलाल यादव, श्री शैलेश गुप्ता, श्री मनीश जोशी, श्रीमति नीता दुबे, श्री साकेत शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव, नोडल एजेंसी नेशनल पांवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उप निदेशक श्री पीयूष सिंह सहित म.प्र.वि.वि.कम्पनी के इंजीनियर, उपभोक्ता एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
समारोह में भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए नवाचार, ऊर्जा एवं नवीनीकरण, ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन, बैनर-पोस्टर, ऑडियो, विजुयल नुक्कड-नाटक, फिल्म आदि जिला प्रशासन के माध्यम से समारोह में प्रदर्शित किए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड नाटक के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्टर