पुलिस स्मृति दिवस पर शोक परेड का आयोजन

सत्यवेन्द्र यादव आजाद

इलाहाबाद।  रविवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन में शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री राहुल राज द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई,एवम गार्द द्वारा सलामी दी गयी।

इस अवसर पर शहीद हुए आरक्षी चालक स्व0 शत्रुघ्न कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम सौंह पोस्ट महरहा थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर के निवासी थे जिनके परिजनों को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा स्मृति भेंट प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) पूजा यादव, समस्त क्षेत्राधिकारी के अतिरिक्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट