
शराब के नशे में पांच लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 25, 2022
- 333 views
रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा/रोहतास ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से कुल 5 लोगों को शराब के नशे में पयलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक शराबी के पास से शराब भी बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि नोखा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 11 से संतोष पासवान, टेली पासवान, सरियाव से जयराम चौधरी, बिशनपुर से तुलीस मुशहर, उपेंद्र मुशहर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार शराबियो के स्वास्थ्य परीक्षण में अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि होने के उपरांत उपस्थापन के लिए न्यायालय में भेज दिया गया है।
रिपोर्टर