अखिल भारतीय समाचार के जिला संवाददाता महेन्द्र कुमार सरोज को पितृ शोक

भिवंडी ।। भिवंडी के एबी न्यूज के जिला संवाददाता व वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र कुमार सरोज ( गुड्डू ) के पिता समाजसेवी श्री रामकिशोर सरोज की हृदयगति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन से उनके परिवार व क्षेत्र में शोक व्याप्त है। बतादें कि परलोकगामी श्री रामकिशोर सरोज 75 वर्ष के थे। कल रात 12 बजे अचानक हृदय विकार आने पर उन्हें उपचार के लिये स्वरुप रानी अस्पताल, प्रयागराज लाया गया। जहाँ उपचार के दरम्यान रात्रि 3 बजे उनकी सांस थम गयी।अपने पीछे 2 पुत्र,1 पुत्री, नाती, पोते समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव गोडे पंडितपुर , प्रतापगढ़ में कल सुबह 28 जुलाई को होगा भगवान उनके पिता की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे शोकाकुल समस्त एबी न्यूज परिवार व मित्र मंडली ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट