अज्ञात वाहन ने बाइक मे मारी टक्कर बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की मौत

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती थाने के खजुरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर  एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया। वहीं पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई । मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड 25 निवासी विकास कुमार चौरसिया पिता राज चौरसिया उम्र 26 वर्ष अपनी बाइक से उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार की सीमा में प्रवेश कर जैसे ही खजुरा के पास पहुंचा की एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे  घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। जहां से सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को थाने लाई उसके पास बरामद कुछ साक्ष्य के आधार पर  परिजनों को  घटना की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही परिजन दुर्गावती थाने पहुंचे इसके बाद  पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए  पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट