सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार का अपने निजी राशि से समाज के लिए किया जा रहा सराहनीय कार्य

रिपोर्ट राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ ।। सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने अपने निजी पैसा से रामगढ़ नुआंव पथ पर सिसौड़ा काली मां के तरफ जाने वाले रास्ते के बगल मे बिजेंद्र पान दुकान के सामने पूर्व के वार्ड द्वारा किए गए नलजल कार्य के खुदाई के कारण नुआंव रामगढ़ सड़क के बीचो- बीच गड्ढा हो गया था। जिससे बहुत सारी छोटी गाड़ियां फस एवं रुक जाती थी।आज मुखिया के प्रयास से उस गड्डे को ईंट से भरने का कार्य किया गया।जिससे रामगढ़ नुआंव मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले यात्रियों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।

साथ ही वहाँ पर बने पुल के अन्दर ,अगल- बगल नाला का सफाई जेसीबी लगाकर कराया।

इस कार्य को होने से थोड़ी बरसात होने पर मुख्य सड़क पर जो पानी जमा हो जाता था उससे निजात मिलेगी।जनसमस्याओं के लिए मुखिया का सहयोग बहुत ही सराहनीय है।और जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ दिन पहले ही मुखिया के द्वारा पंचायत संसाधन केंद्र मे निजी पैसे से तीन कंप्यूटर लगवाया गया है। कंप्यूटर शिक्षा पूर्णतः सभी बच्चों के लिये निःशुल्क है।मुखिया जी स्वम बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।जिस तरह से मुखिया का कार्य और सोंच है अगर पंचायत वासियों का सहयोग साथ मिलता रहा तो पंचायत बिहार मे एक दिन no1 बन जायेगा जो मुखिया प्रदीप कुमार सिंह का सपना है।मेरी जानकारी के मुताबिक अभी पूरे रामगढ़ प्रखंड के सभी पंचायतों मे सरकारी योजनाओं पर कार्य करने एवं राशि की निकासी मे no1 की पोजीशन पर है।इसकी जानकारी मुझे ग्राम स्वराज app की मदद से प्राप्त हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट