सिसौडा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने अनोखे तरह से मनाया अपना जन्मदिन

राजीव कुमार पाण्डेय

रामगढ़ ।। रामगढ़ प्रखंड के  सिसौडा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने आज सुबह दस बजेअपने जन्मदिन के अवसर पर किशनपुरा एवं  सिसौडा के गरीब ,वंचित ,शोषित , मुसहर बस्ती, एवं डोम बस्ती मे जाकर एक अनोखी पहल करते हुए बच्चों को कपड़ा, मिठाई वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया। हम आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष मुखिया द्वारा अपने पिता जी के पुण्यतिथि पर पंचायत के गरीबों को वस्त्र, साड़ी, कम्बल का वितरण किया जाता है। यह कार्य लगभग  पिछले 5वर्षों से किया जा रहा है। मुखिया द्वारा किया जा रहा कार्य सभी राजनीतिक व्यक्तियों के लिए प्रेरणाश्रोत है। मौके पर सहयोगी के रूप में विद्यासागर सिंह, विक्रमा मौर्य,देवानंद मौर्य,बृजमोहन राम,अरविंद गुरुदेव,विकास मौर्य,संदीप मौर्य,श्याम बिहारी सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह,प्रिंस मौर्य,भरत शर्मा, रामाअवध बिंद,गरीब राम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट