
पिकअप सहित 450 लीटर दारू के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 02, 2022
- 318 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। मोहनियाँ थाना प्रशासन द्वारा समेकित चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी सहित 450 लीटर दारू के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष के निर्देश में समेकित चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसके दरमियान गाड़ी नंबर यू.पी. 65 सी टी 4672 पिकअप गाड़ी को जब चेक किया गया तो, उसके अंदर से 2250 पीस अंग्रेजी शराब मात्रा 450 लीटर प्राप्त किया गया। जिस के जुर्म में गाड़ी सहित तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर अरविंद कुमार पिता राम जी सेठ ग्राम-जनता चौखड़ी, जिला- वाराणसी ,उत्तर प्रदेश एवं आशीष कुमार पिता ललिता प्रसाद गांव- राजा बाजार, जिला -वाराणसी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर