
छोटे खान सर नाम से मशहूर हर्ष मौर्य को बड़े खान सर पटना ने पुस्तक भेंट कर किया सम्मानित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 03, 2022
- 490 views
राजीव कुमार पाण्डेय, रामगढ़ कैमूर
रामगढ़ ।। प्रखंड के कलानी गाँव के रहने वाले सिझुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्यनाथ जी के पौत्र ,सरविन्द सिंह के पुत्र हर्ष को खान सर ने पटना बुलाकर पुस्तक भेंट कर किया सम्मानित।खान सर के द्वारा हर्ष को दिए गए टिप्स।
विदित हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही ख्वाब फाउंडेशन द्वारा मिसाइल मैन कलाम साहब की पुण्यतिथि पर हर्ष मौर्य को चाइल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया था।उस आयोजन मे फिल्मी दुनिया के सितारे विश्व के दूसरे चार्ली चैप्लिन रंजन कुमार जी,प्रो.अर्चना जी,मुन्ना सर,बिहार के पहले के बी सी विनर शुनिल कुमार, चितरंजन कुशवाहा इत्यादि महान विभूतियों द्वारा सम्मानित किया गया था।
सफलता का कारण:-
यह लड़का वर्ग छः मे पढ़ता है और वर्ग आठ तक के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का कार्य कर रहा है।बच्चे की उम्र दस वर्ष छः माह के लगभग है।इन्होंने तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल गोल्डेन बेल्स पब्लिक स्कूल सिसौड़ा से की ।अब यह छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलानी सरकारी स्कूल मे पढ़ता है।
पिता सरविन्द सिंह एक परचून की दुकान चलाते हैं।माता रेखा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं।यह अपना यूट्यूब चैनल हर्ष की दुनिया के नाम से चलता है।इसके सफलता मे सबसे बड़ा योगदान इनके मोटिवेटर मम्मी पापा, अरविंद गुरुदेव,शुशील कुमार जो इनका यूट्यूब चैनल संभालते हैं।
कुछ दिन पहले ही हर्ष का अपने से ऊपर 8 वर्ग के बच्चों को पढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ था।
वैसे बच्चों के लिए यह हर्ष प्रेरणाश्रोत है जो यह सोंचते है कि
अभी तो बचपन है अभी बस
खेला और कुदा जाएगा
जब जवान होंगे तब देखा जाएगा।
रिपोर्टर