
रामगढ़ मे मनाया गया पगड़िया बाबा की 18 वीं पुण्यतिथि
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 06, 2022
- 569 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर)।। रामगढ़ मे स्थित दशरथ बाबा की प्रतिमा के पास इकट्ठे होकर पूजन, माल्यार्पण कर मनाया गया पुण्यतिथि।शुरुआत मुखिया जयप्रकाश तिवारी ने किया।
मौके पर सतीश पांडेय , आशीष पांडेय, योगेश पांडेय ,बंदे तिवारी, कृष्ण मोहन पाठक, हिमांशु पांडेय, मुरारी तिवारी ,दीनबंधु तिवारी, अनीश तिवारी , संजय तिवारी, माधव तिवारी, , प्रवीण तिवारी, अंकित तिवारी, संदीप तिवारी, विशाल तिवारी अभिमन्यु तिवारी अन्य लोग उपस्थित रहे।
जानते हैं इनके बारे मे
रामगढ़ प्रखंड के भरीगांवा के रहने वाले गांधीवादी स्वतन्त्रता सेनानी ,पूर्व शिक्षक, अगस्त क्रान्ति के मसीहा, रामगढ़ विधानसभा के द्वितीय विधायक , समाजसेवी स्व. दशरथ तिवारी
पगड़िया बाबा के नाम से मशहूर थे।
पगड़ीया बाबा रामगढ़ विधान सभा से 1957से लेकर 1962 तक विधायक रहे। सोशलिस्ट पार्टी के झोपड़ी चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतकर शाहाबाद जिला मे समाजवाद का परचम लहराये । झोपड़ी चुनाव चिह्न से चुनाव जीते ओर झोपड़ी मे ही दम तोड़ दिए । इसके पूर्व उन्होंने शिक्षा के जगत मे एक अलग पहचान बनाई थी। कई हाईस्कूल व कालेज की स्थापना उन्होंने की। यही नहीं विधायक रहते हुए वे स्कूलों मे जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाते भी थे। वे कलकत्ता मे शिक्षक की नौकरी छोड़कर रामगढ़ मे समाजवाद का अलख जगा रहे थे ।
एक बार अंग्रेज पगडिया बाबा को भाला मार मरा हुआ समझकर दुर्गावती नदी मे फेंक दिए थे लेकिन पगड़िया बाबा का साहस इतना था कि वे वहां भी बच गए।
जमींदारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले महान आत्मा को यह लड़ाई बंद करने के लिए उस समय के जमींदार कनीराम ने इनको मोटी रकम घुस देना चाहा था लेकिन इन्होंने उसे ठुकरा दिया था और अपनी लड़ाई जारी रखी ।प्रखंड परिसर मे अंकित नाम इनके कार्यों का बखान करता है।इनका मुख्य पहचान धोती का पगड़ी था जो मरते दम तक पहने रहे।
रिपोर्टर