
10 लोगों को शराब के नशे में किया गिरफ्तार भेजे गए जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 17, 2022
- 266 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ ।। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत कई जगहों से 10 लोगों को शराब के नशे में किया गिरफ्तार मेडिकल जांच कराने के बाद भेजा गया जेल। रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोग योगेंद्र कुमार भभुआ आकाश चौधरी गोडसरा, महेंद्र कुमार भभुआ, रामजतन चौधरी गोडसरा,रवि कुमार कौड़ीराम, दुलारचंद राम लबेदहां, सुजीत कुमार लबेदहां ,जयप्रकाश राम लबेदहां मनीराम चैनपुर ,पीयूष कुमार बरेज के निवासी हैं जिनको रामगढ़ रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर जेल भेजा गया।
रिपोर्टर