रामगढ़ बाजार में साइकिल चोरी कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर की पिटाई :-

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट

रामगढ़ कैमुर ll रामगढ़ बाजार में साइकिल चोरी कर रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ पेड़ में बांधकर की पिटाई माफी मांगने के बाद लोगों ने कर दिया रिहा।

श्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ दुर्गा मंदिर के पास एक किराना स्टोर के स्टाफ धर्मेंद्र कुमार का साइकिल दो चोर चुरा रहे थे वहां उपस्थित लोगों ने चोरों को पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर दोनों की पिटाई की ।चोरों द्वारा आगे से ऐसा कर्म ना करने के वचन देने के बाद चोरों को छोड़ दिया गया। वहीं लोगों का कहना है कि इसकी सूचना थाने पर दी गई थी लेकिन समय पर रामगढ़ थाना नहीं पहुंची।

अब सोचना यह है कि घटना स्थल से रामगढ़ थाने की दूरी लगभग आधा किलोमीटर है  रामगढ़ थाना समय पर घटना स्थल पर क्यों नही पहुंची।लोग चोरों को पकड़ कर थाने भी ला सकते थे।लेकिन लोगों ने कानून को हाथ मे ले ऐसा कार्य किया।

कानून किस लिए बनी है।सबलोग कानून को इसी तरह से अपने हाथों मे लेने लगे तो कानून पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट