तेनुआ गांव के मारपीट के दो आरोपीत गिरफ्तार

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट

रामगढ़ कैमुर ll रामगढ़ थाने ने कार्यवाही करते हुए तेनुआ गांव से मारपीट के दो आरोपीत को गिरफ्तार कर लिया।इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना अध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रविंद्र बिंद पिता हृदया बिंदऔर विजेंद्र बिंद पिता शिवजनम बिंद तेनुआ गांव के निवासी हैं।

कांड संख्या 36/22के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। इस मामले मे एक पक्ष द्वारा इन दोनों के अलावा कन्हैया बिंद पिता हृदया बिंद,खन्ना बिंद पिता शिवजनम बिंद, रिंटू बिंद पिता शिवजनम बिंद को आरोपित बनाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट