
पिछले 4 माह से किसान भवन रामगढ़ में लगा सबमर्सिबल खराब कर्मचारी परेशान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 19, 2022
- 337 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।। प्रखंड के किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी देने हेतु स्थापित रामगढ़ प्रखंड में ई किसान भवन का सबमर्सिबल पिछले4 महीनों से बंद है।
जिसके कारण वहां आने जाने वाले किसानों के साथ-साथ काम करने वाले सरकारी कर्मियों को भी खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान भवन के कर्मचारी बाहर से पानी खरीद अपनी हलक को तर कर अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी यहां बने आवास में रहने वाले अधिकारियों के साथ हो रहा है ।यहां कार्य करने वाले एसएमएस से लेकर पंचायत किसान सलाहकार , पीटीए अन्य कर्मी भी रहते हैं ।जिन्हें पानी या तो घर से बोतल में करके लाना पड़ता है या बाजार से पानी खरीद कर अपनी हलक को तर करते हैं। इस विभाग की हालत इतनी खराब है कि दूसरे आए किसानों को पानी भी नहीं मिल पाता जबकि प्रतिदिन इस कार्यालय में कृषि से संबंधित समस्याओं की जानकारी के लिए किसानों का आना जाना लगा रहता है। फिर भी कृषि विभाग में पानी की व्यवस्था विभाग नहीं करा सका बताया जाता है कि 4 माह से इस किसान भवन में लगा सबमर्सिबल खराब हो गया है जिसकी रिपोर्ट भी जिला को पत्राचार के माध्यम से की गई है। इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब सरकार के कार्यालय में वह भी किसान भवन जहां प्रतिदिन सैकड़ों किसानों का आना जाना रहता है वहां पानी की समस्या है तो अन्य जगहों पर आम लोगों के यहां खराब पड़े चापाकालों को कैसे दुरुस्त करेंगे यह एक सोचनीय विषय है इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि 4 माह से सबमर्सिबल बंद है पानी की गंभीर समस्या यहां पर हैं मैं स्वयं किसान भवन के ऊपरी तल पर रहता हूं पीने को पानी की बात करें पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है इस समस्या को लेकर दो बार किया गया है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
रिपोर्टर