45 पीस देसी ब्लू लाइन शराब के साथ दो अवैध व्यवसायी गिरफ्तार

रामगढ़ से राजीव कुमार पांडेय


रामगढ़ ।। थाने ने गुप्त सूचना के आधार पर कल देर रात थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें दो अवैध व्यवसाई के साथ 45 पीस देसी ब्लू लाइन शराब बरामद हुई।  थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव के अनुसार पहली छापेमारी इशरी गांव के रहने वाला अशोक कुमार शर्मा  उम्र 45वर्ष ,पिता रामबचन शर्मा के घर हुई। पुलिस देख अशोक कुमार शर्मा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब के साथ भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर पीछा कर उसे धर दबोचा उसके पास से लगभग 20 लाइन ब्लू शराब बरामद हुई ।रामगढ़ थाना के कर्मियों ने मोटरसाइकिल, शराब के साथ अभियुक्त को पकड़ थाना लाया।

वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार  डहरक पुल के पास एक शराब लेकर आ रहे अवैध व्यवसाई को धर दबोचा शराब व्यवसाई का नाम  अवधेश मुसहर बताया जाता है जिसके पास से लगभग 25 पीस ब्लू लाइन देशी शराब बरामद किया गया दोनों अभियुक्तों का मेडिकल जांच कराकर जेल भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट