कार व मोटरसाइकिल सहित शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। मोहनियाँ थाना प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 2 पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।थाना अध्यक्ष ललन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष के निर्देश में 18 अगस्त 2022 सायं गुप्त सूचना के आधार पर, छापेमारी कर नेशनल हाईवे 2 पर जांच के क्रम में चार पहिया वाहन नंबर बी आर 02 पी 4396 को जब जांच किया गया,तो गाड़ी के अंदर रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब 750ml 22 पीस शराब की मात्रा 16. 5 लीटर, रॉयल स्टैग 500ml 34 पीस शराब की मात्रा 17 लीटर, रैबीको को 8पीएम 180ml का 7 पेटी खुला 210पीस कुल 98.28 लीटर यानी कुल शराब की मात्रा 131.78 लीटर शराब के साथ मोहम्मद इश्तेहार उम्र 24 वर्ष पिता मोहम्मद मुस्ताक ग्राम- खगौल जमलद्वीनचक, थाना- खगोल,जिला-पटना। सूरज कुमार उम्र 23 वर्ष पिता विजय प्रसाद ग्राम-रूपसपुर, थाना- रूपसपुर, जिला-पटना के निवासी को गिरफ्तार किया गया।तो होंडा मोटरसाइकिल नंबर बीआर 24 ए जी 6534 को जब जांच किया गया, तो इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 375ml का एक पीस के साथ हरेंद्र शर्मा उम्र 24 वर्ष पिता सुराती शर्मा ग्राम-भोपतपुर पुसौली, थाना-मोहनियाँ, कैमूर एवं भीम शर्मा उम्र 27 वर्ष पिता योगी शर्मा ग्राम-भोपतपुर,थाना-मोहनियाँ कैमूर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों तस्करों को अनुमंडलीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनिया में स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया। ऐसे ललन कुमार सिंह जब से मोहनिया में थानाध्यक्ष के पदभार संभाले हुए हैं तभी से लगातार बालू व दारू माफियाओं पर नकेल कसने में कामयाब दिख रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट