छः शराब पियक्कडो़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। सोनहन थाना प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर छःपियक्कडो़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना अध्यक्ष राकेश रौशन से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र से सूचना मिला की चौक चौराहे पर शराबी शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना के मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी किया गया। जिस क्रम  में राजेश कुमार पिता किशोर बिंद, संतोष कुमार पिता राम जन्म बिंद, जितेंद्र कुमार पिता मोती बिंद तीनों थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी, पवन कुमार पिता सिविला प्रसाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुढी़ निवासी, अंश पटेल पिता विनोद पटेल ग्राम- मोकरी, थाना-भभुआँ, नितेश पटेल पिता कृपाल पटेल ग्राम- बैतरी, थाना-भभुआँ को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट