तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर जा टकराया खंभे में

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा वितरणी नहर मुख्य सड़क रामपुर गांव के मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार मैजिक ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को सामने से मारी  जोरदार टक्कर।मारने के बाद मैजिल जा भिड़ा तेतीस हजार हाई बोल्टेज खम्भे में जिसमे मैजिक  आगे से छति ग्रस्त हो गई गया।घायल बुजुर्ग व चालक दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये।दोंनो घायल को आसपास मौजूद लोगों द्वारा पीएचसी रामपुर पहुँचाया गया। चिकित्सकों द्वारा औपचारिक इलाज करने के उपरांत गंभीर स्थिति देखते हुए।सदर अस्पताल भभुआँ के लिए रेफर किया गया। चिकित्सक पद पदाधिकारी चंदन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग के दोनों पैर के घुटने के नीचे का हड्डी टूट गया है।घायल बुजुर्ग खजुरा सरैया टोला गांव के 65 वर्षीय नाथा राम व चालक पसाई गांव के मुमताज अली बताये जा रहे हैं।मैजिक डीएभी स्कूल की वाहन बताई जाती है। मिली जनकारी नुसार सूत्रों ने बताया कि बुजुर्ग नाथा राम खजुरा से की ओर से अपने घर जा रहे थे कि तभी बेलाव की ओर से आ रही मैजिक कर्मा वितरणी नहर मुख्य सड़क पर रामपुर गांव मोड़ के पास बुजुर्ग को सामने से अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी घायल बुजुर्ग सड़क किनारे चाट में जा गिरा।इतना ही नही मैजिक अपने बाए से दाहिने जाकर तेतीस हजार हाई बोल्टेज पोल में भीड़ गई पोल भी झुक गया मैजिक के आगे का हिस्सा छति ग्रस्त हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट