
इसरी दुर्गावती नदी घाट से विवाहिता का शव बरामद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 20, 2022
- 359 views
रामगढ़ कैमुर ।। इसरी गांव के लोगों ने दुर्गावती नदी घाट पर एक लाश को देखा ।इसकी सूचना लोगों ने रामगढ़ थाना को दी। रामगढ़ थाना प्रशासन के लोगों ने घटनास्थल पर जा शव को अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के अमिऔरा गांव के ददन यादव के दूसरे पुत्र कोमल यादव की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में हुई है।
वहीं मृतका के पिता चेनारी थाना के रहने वाले अजय यादव ने बताया कि मेरे दमाद कोमल यादव के द्वारा 16 अगस्त को सूचना दिया गया कि आपकी बेटी लापता है। किसी अनहोनी के डर से मैंने संबंधित थाना में अपनी लड़की की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। मेरी पुत्री की शादी की विगत वर्ष हुई थी।मेरी पुत्री को दमाद के द्वारा दहेज को लेकर बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था तथा मुझे भी फोन करके धमकाया जाता था। मेरी पुत्री की हत्या दहेज के लिए की गई है। शव का अंतःपरीक्षण के लिए भभुआ भेज दिया गया है।
रिपोर्टर