
बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ के कर्मियों के घोर लापरवाही के कारण चोर चोरी करने मे कामयाब
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 22, 2022
- 446 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पांडेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ ।। बैंक ऑफ इंडिया मे ग्राहक के साथ चोरी की घटना घटी। चोर ने ग्राहक के बैग से पैंतीस हजार रूपए चुराया घटना लगभग बारह बजे की है। पीड़ित उपभोक्ता की पहचान अनुज कुमार राम पिता शेषनाथ राम गांव खझरा मोहनिया प्रखंड के रूप में हुई है।
अनुज ने बैंक से पैंतीस हजार रुपए निकासी कर उस राशि को अपने बैग मे रख दिया और बैग को पीठ पर टांग कर अपना कुछ डॉक्यूमेंटेशन कार्य करने लगा। बैंक मे मौजूद लोगों मे से ही किसी ने उसके बैग के ऊपरी पैकेट मे रखा राशि चोरी कर ली।डॉक्यूमेंटेशन कार्य करने के बाद उसने जब अपना बैग चेक किया तो पाया कि रुपए गायब है।उसने इसकी सूचना तुरंत बैंक कर्मियों को दी।बैंक कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बैंक का मुख्य दरवाजा बंद करवा दिया और रामगढ़ थाने को इसकी सूचना दी । रामगढ़ थाना के कर्मियों की देखरेख मे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला (बार - बार देखा)गया।लेकिन फुटेज से कोई भी शख्स साफ नजर नही आया। अगर बैंक में एचडी कैमरा लगा होता तो आज चोर पकड़ मे आ जाता ।आज बैंक कर्मियों के घोर लापरवाही का ही नतीजा है कि चोर पकड़ से बाहर है।
रिपोर्टर