
व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक ने किया नामांकन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 22, 2022
- 434 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड मे व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए जेवरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक के द्वारा अपने समर्थकों के साथ सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही उनके समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। बताते चलें कि इसके पहले भी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक के पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष थे । कोरोना काल में उनका निधन हो गया इसके बाद व्यापार मंडल एवं जेवरी पैक्स अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया। इसके बाद जेवरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मध्यावधि चुनाव कराया गया जिसमें देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक ने अपने पिता की विरासत को बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को काफी मतों से मात देकर विजय हासिल किया । जिसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए उनके द्वारा सोमवार को नामांकन किया गया। उन्होंने बताया कि अपने पिता के पथ पर चलते हुए उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए मैं राजनीति में आया हूं। सभी लोगों का सम्मान एवं उनकी सेवा सदैव मेरे द्वारा किया गया है और आगे भी करता रहूंगा।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार से व्यापार मंडल के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। व्यापार मंडल के लिए 22 और 23 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। उम्मीदवार का नामांकन की समीक्षा 24 और 25 अगस्त को किया जाएगा। वहीं 27 अगस्त को उम्मीदवार अपना नाम वापसी कर सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारो को प्रतीक चिह्न भी आवंटित किया जाएगा। तीन सितंबर को व्यापार मंडल के अध्यक्ष के लिए मतदान कराया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय पर ही तीन सितंबर को ही चुनाव के बाद मतगणना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्य पद के लिए 5 आवेदन प्राप्त किए गए हैं।
रिपोर्टर