ग्रामसभा संयुक्त अभियान में पंचायत में हुए कार्यों का किया गया उद्घाटन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत छॉंव पंचायत विकास समिति, छॉंव पंचायत ग्राम सभा संयुक्त अभियान में पंचायत में हुए कार्यों का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत करते हुए ग्रामसभा संयुक्त अभियान में पंचायत में हुए कार्यों का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए। दुर्गावती प्रखंड के सीईओ लक्ष्मण सिंह, दुर्गावती प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी  लोकजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य दीपक यादव, कैमूर किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिजी सिंह मुख्य अतिथि रहे। छॉंव पंचायत की जनता ने पदाधिकारी गणों से छांव पंचायत के विकास के लिए अपनी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर छांव पंचायत विकास समिति के तमाम सदस्य विशाल विक्रम सिंह, विकास सिंह, अनिल सिंह मक्खन्चु, पिंटू चौबे,गामा सिंह, मनोज सिंह, अरविंद पांडे सभी सदस्यों ने बैठक व कार्यक्रम में  सहयोग किया। मीटिंग के आयोजकों में छांव पंचायत के मुखिया गजानंद यादव, सरपंच कन्हैया यादव, और सभी वार्ड सदस्य उप मुखिया विकास सिंह के साथ उपस्थित रहे। तथा अपना बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इस मौके पर माननीय प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लोकजीत सिंह खुशी व्यक्त करते हुए छांव पंचायत विकास समिति की सराहना की तथा बोले कि इस तरह की समिति जिले के हर एक पंचायत में होनी चाहिए।जिससे जिले के पंचायती कार्यों में पारदर्शिता रहेगी। तथा प्रतिनिधियों पर एक जिम्मेदारी का बोझ हमेशा रहेगा। इस मौके पर जिला परिषद दीपक यादव ने कहा इस तरह का आयोजन किसी पंचायत में मैंने पहली बार देखा है तथा उन्होंने कहा कि जो भी उनके द्वारा यथा संभव हो विकास का कार्य उसके लिए अपना सहयोग देने के लिए सदैव तैयार रहेंगे। सभा में माननीय अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि छॉंव पंचायत विकास समिति से मेरा आग्रह है की पंचायत में प्रोग्राम चलाएं और हर एक व्यक्ति को जागरूक करें की हर एक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे क्लाइमेट कंट्रोल रहे तथा पोलूशन भी स्तर पर रहे इसके साथ ही प्रखंड के पंचायती राज के जूनियर इंजीनियर (तकनीकी सहायक), ग्राम सचिव, आवास सचिव, अकाउंटेंट, प्रखंड के सीआई इत्यादि मौजूद रहे और सभी ने कहा इस तरह के आयोजन सभी पंचायतों में होने चाहिए। बैठक के अंतिम चरण में में छांव पंचायत विकास समिति तथा पंचायत के बुजुर्गों द्वारा माननीयों को स्मृति चिन्ह सम्मान के रूप में भेंट किया गया। तथा छॉंव पंचायत के प्रतिनिधियों तथा वार्ड सदस्यों को भी छॉंव पंचायत विकास समिति द्वारा सम्मानित किया गया।सभा के अंत में माननीय प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा महावीर मंदिर मार्ग का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट