शराब सहित एक ट्रक व चार पहिया वाहन जप्त एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के रिपोर्ट


कैमूर ।। मोहनियाँ थाना प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग मामले में शराब सहित एक ट्रक एक चार पहिया वाहन जप्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष ललन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष के निर्देश में नेशनल हाइवे 2 टोल प्लाजा के समीप जांच के क्रम में, गाड़ी नंबर यू. के. 05सी ए 0831 को जब जांच किया गया,तो जांच के क्रम में इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 750ml का 150 पेटी,इम्पेरीयल ब्लू व्हिस्की 375ml का 147 पेटी, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 180ml का 150 पेटी यानी कुछ शराब की मात्रा 3969 लीटर बरामद किया गया। जिसके आधार पर गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार किया गया। चालक के पास से एक मोबाइल सहित 12375 रुपए नकद भी जप्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति इसरा राम उम्र 28 वर्ष पिता रुपाराम ग्राम- साइयों का तला अडेल, थाना- रामेश्वरी, जिला-बाड़मेर राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है।तो दूसरा मामला मोहनियाँ रामगढ़ मार्ग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यू. पी. 65 ए सी 4500 ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। गाडी़ का जब तलाशी लिया गया तो गाड़ी के अंदर से लेमन ब्लू देसी मसाला 200ml का 11 कार्टून प्रत्येक में 45 पीस यानी कुल शराब की मात्रा 99 लीटर बरामद किया गया। जिसके आधार पर शराब सहित गाड़ी को जप्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट