छठी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए मिनी मंत्री हरिद्वार सिंह

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़,कैमूर ।। कैमूर कि समाजवादी धरती रामगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर लगातार छठवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए डरवन गांव के हरिद्वार सिंह।आज भी लोग इन्हें मिनी मंत्री के नाम से पुकारते हैं।माननीय सच्चिदाबाबू पूर्व सिंचाई मंत्री के जमाने से राजनीत ,समाजसेवा मे सक्रिय रहे हरिद्वार सिंह के नाम कई राजनीतिक पद हैं जिन्हे इन्होंने सुशोभित किया।कभी ये मोहनिया बाजार समिति के चेयरमैन,पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं।राजनीतिक सेवा मे इन्होंने घर का पैतृक संपत्ति जमीन भी बेच पार्टी और समाज की सेवा की।आज बहुत लोग  राजनीतिक मिलेंगे जो अपने जीवन काल मे कई पार्टी बदले हों लेकिन ये जगदानंद के साथ शुरू से ही जुड़े रहे । आज भी उनके पुत्र के साथ साथ पार्टी को मार्गदर्शित करने का कार्य करते रहते हैं। बीएचयू डीएवी से एमए करने के बाद ये कई नौकरियों का त्याग किए।जन सेवा को ही पेशा बना समाज के लिए ही अपना जीवन समर्पण कर दिया है।आज के राजनीतिक व्यक्ति जहां राजनीत से लाभ लेते हैं वही उलट इन्होंने अपना जीवन, धन समर्पित कर दिया।लगभग 80वर्ष की अवस्था को प्राप्त कर चुके इस महान व्यक्तित्व को लंबी आयु के लिए यह जीत संजीवनी का कार्य करेगी। इनके निर्विरोध जीत से पार्टी के साथ साथ गांव मे भी खुशी की लहर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट