डीआरएम ने किया ट्रेक्शन सब सेक्शन का निरीक्षण

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रेल विभाग कुदरा ट्रेक्शन सब सेक्शन का डीडीयू रेल मंडल पंडित दीनदयाल उपाध्याय डीआरएम राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसकी अगुवाई कुदरा स्टेशन मास्टर उमाशंकर सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम द्वारा संतुष्टि प्रदान किया गया। सुरक्षा की कमान संभालते हुए आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा साथ रहे, तो स्थानीय आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत दल बल के साथ उपस्थित रहें। मौके पर पहुंच कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय समिति की ओर से अंडर पास मांग हेतु ज्ञापन सौंपा गया। डीआरएम द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जो भी उचित होगा उसे पूरा किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट