
गोडसरा में पीने के पानी के लिए अफरातफरी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 23, 2022
- 305 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
नुआंव कैमूर ।। प्रखंड के अवंती पंचायत के वार्ड न एक में नल जल योजना की तहत लगाई गई टंकी के गिरने से वार्डवासियों के समक्ष पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार नल जल योजना के तहत लगाई गई टंकी टावर से गिरकर फट गई जिसके कारण पानी की आपूर्ति बंद हो गई है । ग्रामीणों की माने तो पानी के लेयर पहले हीं काफी नीचे जा चुका है । लगाए गए चपाकलों से पानी निकलना पहले से हीं बंद था । नल जल योजना के द्वारा पानी की सप्लाई होने से लोगों के दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति किसी तरह पूरी हो रही थी । इसकी भी टंकी गिरकर फटने से जो पानी मिल रहा था वह भी पूरी तरह से बंद हो गया है । दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति किसी तरह जिस किसी के घर में निजी सबमर्सिबल उनके यहां से की जा रही है । ग्रामीण अखौरी बेचन लाल , सदन खरवार , सुनील बिंद , बबलू सिंह , ऋषि कुमार ठाकुर आदि ने बताया कि टावर में लगे लोहे में जंग लगने के कारण वह कमजोर हो गया था जिसके कारण जैसे हीं पानी भरा जाने लगा टावर का लोहा टूट गया और टंकी भी फट गई । इस बाबत कनीय अभियंता नवरतन पाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है । नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति पहली प्राथमिकता है । वार्ड सदस्य से बोला गया है कि जब तक टावर सही नही होता तब तक मशीन चला कर लोगों को डायरेक्ट सप्लाई के द्वारा पानी की आपूर्ति की जाए । मैं स्वयं जाकर देखूंगा डायरेक्ट सप्लाई से लोगों को पानी की आपूर्ति हो रही है या नहीं । नही हो रही होगी तो हर हाल में पानी की आपूर्ति दी जाएगी । वैसे मैकेनिक का भी पता लगाया जा रहा है उम्मीद है कि दो तीन दिनों के टावर को सही करते हुए टंकी लगाकर सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी ।
रिपोर्टर