पूर्व विदेश राज्य मंत्री के के तिवारी के भतीजे की रोड दुर्घटना मे हुई मौत

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ ।। रामगढ़ प्रखंड के खोरहरा गांव  निवासी पूर्व विदेश राज्य मंत्री प्रो 0के के तिवारी के भतीजा स्वर्गीय अवधेश तिवारी के पुत्र सुमित हर्षवर्धन की मृत्यु सड़क दुर्घटना मे हो गई। इस दुर्घटना का कारण कार का डिवाइडर से टक्कर होना बतलाया जाता है।दुर्घटना दिल्ली से घर आने के क्रम मे कानपुर से 60km पहले घटित हुई।

कार मे तीन लोग सवार थे।दो की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई जिसमे सुमित तिवारी उर्फ सुमित हर्षवर्धन,ललन दुबे हैं। दोनो शवों का कानपुर मे अंतःपरीक्षण हो रहा है।साथ मे सवार पिंकू सिंह को भी गहरी चोटें लगी हैं । जिनका इलाज अस्पताल मे चल रहा है।इस घटना से गांव के साथ साथ इलाके के लोगों को गहरा दुख पहुंचा है।होनी का क्या कहना अभी कुछ महीने पूर्व ही परिवार सुमित के बड़े भाई राजन हर्षवर्धन के पुत्र की  सड़क दुर्घटना मे हुई मौत से उबर नही पाया था कि इस घटना ने परिवार को गहरा सदमा दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट