दर्जनों लोग हुए पागल कुत्ते से पीड़ित

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत  सकरी, रामपुर, मेउड़ा, सहित अन्य गांवों के दर्जनों लोग पागल कुत्ते से हुए पीड़ित।पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार एक पागल कुत्ते ने घूम घूम कर जो जहां मिला उसी को काट दिया जिससे के निधि कुमारी 7 वर्ष ग्राम रामपुर, ममता देवी सकरी, गुप्तेश्वर शर्मा सकरी, धीरेंद्र कुमार कुदरा, मालती देवी सकरी, प्रिया कुमारी मेउड़ा, विनय कुमार शर्मा मेउड़ा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र सिंह, संतोष कुमार, राधा कुमारी इत्यादि दर्जनों लोग घायल हो गए। इन सभी लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचकर तत्काल टीकाकरण कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट