
जयप्रकाश चौक पर बजाज फाइनेंस शाखा का चकाई थाना अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
- Hindi Samaachar
- Sep 01, 2022
- 864 views
जमुई ।। चकाई बाजार स्थित जयप्रकाश चौक पर बुधवार को बजाज फाइनेंस शाखा खोला गया. जिसका विधिवत उद्घाटन चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने फीता काटकर की. इस मौके पर थाना अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बजाज फाइनेंस की सुविधा मिलने से लोगों को अपनी जरूरत के सामानों की पूर्ति करने में काफी सुविधा मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. अब आसानी से मोबाइल, टीवी, गोदरेज, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने बजट के अनुसार ग्रामीण खरीद सकेंगे. वही शाखा संचालक शंभु शर्मा ने बताया कि शाखा में मोबाइल गोदरेज, फ्रिज, वाशिंग, मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की फाइनेंस की सुविधा लोगों को दी जाएगी. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार पंडित, अभिनंदन कुमार, प्रवीण सिंह, राजूराम, अभय पासवान, हर्ष नारायण सिंह, मनीष कुमार, गोलू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्टर