अहिवास पंचायत में की गई कार्यकारिणी की बैठक मुखिया नदारद

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के अहिवास पंचायत में आज कार्यकारणी का बैठक किया गया। इस बैठक में पंचायत के मुखिया नदारद रहे। ऐसा भी नहीं है की बैठक का आयोजन मुखिया ने स्वयं न किया हो। एक सप्ताह पूर्व ही मुखिया द्वारा पंचायत सचिव ,कार्यपालक सहायक तथा समस्त वार्डों को सूचित किया गया था। मुखिया की अनुपस्थिति को देखते हुए उप मुखिया एवं उपस्थित वार्ड सदस्यों द्वारा बैठक कराने का प्रस्ताव पंचायत सचिव के पास रखा गया ।पंचायत सचिव ने बैठक कर प्रस्ताव को दर्ज किया। वही उपस्थित पंचायत के उप मुखिया अंब्रीश कुमार सिंह उर्फ बम भोला ने बताया कि मुखिया द्वारा इस तरह का कार्य पिछले माह मे भी किया गया था।अभी तक एक बार भी कार्यकारिणी का बैठक नही हुआ है।बिना बैठक के मुखिया द्वारा कैसे अभी तक कार्य किया जा रहा है यह विभाग द्वारा जांच का विषय है। बैठक में मुखिया की अनुपस्थिति को देख वहां उपस्थित वार्ड सदस्यों में भी मुखिया के प्रति काफी रोष  देखने को मिला। वही उप मुखिया सहित उपस्थित वार्ड सदस्यों के द्वारा मुखिया को किस तरह से पदच्युत किया जाए इसके बारे में भी चर्चा की गई।वही उपस्थित वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखिया द्वारा स्ट्रीट लाइट से लेकर पर्यवेक्षक , स्वच्छताकर्मी की बहाली मे भी अनियमितता  की गई है।

लगभग 20 वर्षों से पंचायत के नथुआ गांव में पंचायत फंड से एक भी नली गली का कार्य नही किए जाने का मुद्दा छाया रहा।बैठक मे पंचायत सचिव विजय प्रसाद,कार्यपालक सहायक शैलेंद्र पाठक, उप मुखिया अंब्रीश कुमार सिंह,सुनैना देवी,गोपाल राम,चंद्रावती देवी, तेतरी देवी,प्रदीप कुमार सिंह,अनिल कुमार चौबे, रुकमीणा देवी,संजू देवी,रामगुनी राम,जितेंद्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट