
बीआरसी कार्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं क्रासवर्ड प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 07, 2022
- 400 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर) ।। बिहार राज्य पटना परियोजना के निदेशक अनुसार पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कैमूर के आदेशानुसार प्रखंड स्तरीय,तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता के दूसरे दिन,बुधवार को बीआरसी कार्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवम क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता व क्रासवर्ड प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय प्रतिभागी को, पंचायत राजपदाधिकारी दिव्य शक्ति द्वारा मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। जिसकी जनकारी देते हुए लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने बताया कि शिक्षा परियोजना, कैमूर तरंग मेघा उत्सव के दूसरे दिन क्रासवर्ड एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया गया।जिसमें प्रखंड के सभी क्षेत्र अंतर्गत 41 मध्य विद्यालय व 10हाईस्कूल के छात्र एवं छात्राओं को को समिल्लित किया गया।जो मध्य विद्यालय के 6 से 8 वर्ग जूनियर, तथा हाई स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा के सीनियर छात्र छात्रा विद्यालय स्तर पर प्रथम विजेता छात्र -छात्रा इस प्रतियोगीता में शामिल हुए। जिसमे निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में निबंधन प्रतियोगिता में प्रथम रिद्धि कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहन्दी, द्वितीय स्थान पर सानिया परवीन उ.म.वि. सबार, तृतीय स्थान पर हनी कुमारी उ.म.वि. खजुरा व क्रासवर्ड प्रतियोगिता में विवेक कुमार कक्षा नवीं की प्रथम उ.मा.विद्यालय अमांव ,द्वितीय स्थान पर रितिक कुमार उ. मा. विद्यालय सइस्वर तीसरे स्थान पर,छवि कुमार उ. उ. मा. विद्यालय लोहन्दी गम्हरिया रहे।वही जूनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कंचन कुमारी उ.म. विद्यालय बहेरी,द्वितीय अनुराधा कुमारी उ. म. विद्यालय अकोढ़ी व तृतीय स्थान पर प्रियंका कुमारी म. विद्यालय बसिनी।एवम क्रासवर्ड प्रतियोगिता सीनियर में विवेक कुमार प्रथम ,अनिता कुमारी द्वितीय व छवि कुमारी तृतीय स्थान पर तो वही जूनियर में मोहम्मद गौहर अंसारी प्रथम, ऋतुराज तिवारी द्वितीय व निखिल कुमार तृतीय स्थान पर रहें।प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को, पंचायत राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति द्वारा मोमेंटो दे प्रोत्साहित किया गया।इस मौके अनिरुद्ध तिवारी निर्णायक मंडल व व्यवस्थापक उपस्थित थे।
रिपोर्टर