जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमित भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत पचपोखरी पंचायत के कदई गांव मौजा शाहपुर में जलाशय के भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर गृह निर्माण कार्य किया गया था।पूर्व में भी उक्त पोखर के पिंड पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मकान को ध्वस्त किया गया था। कुछ लोगों द्वारा हाई कोर्ट का हवाला देते हुए अतिक्रमण मुक्ति कार्य रोक दिया गया था। जिसे हाईकोर्ट के आदेशानुसार, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के निर्देश में, राजस्व अधिकारी सुचिता कुमारी के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अवसर पर अंचल निरीक्षक लालबाबू सिंह उपस्थित रहें। कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों के प्रति अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।अब देखना यह है कि इनके ऊपर कहां तक कार्यवाही होता हैं।अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि सिर्फ गरीब मजलूम के ऊपर ही अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही हो रहा है भू माफियाओं एवं पूंजीपतियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में पदाधिकारी कतरा रहे हैं। क्योंकि उनके पास पैसा है और पैसे की बदौलत पदाधिकारी को खरीद लिया जाता है।वह भी कैमूर जिला अंतर्गत यह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट