
डाकखाना में वकीलों से बवाल, कई गाड़िया आग के हवाले
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 27, 2018
- 651 views
रिपोर्ट - सत्यवेन्द्र यादव आजाद
प्रयागराज : इलाहबाद कचेहरी के पास डाकखाना में वकीलों से बवाल भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद , मौके पर कई गाड़िया फूंकी गई ।
मौके पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व अन्य अधिकारीगण द्वारा जाकर घटना का निरीक्षण किया गया, शान्ति व्यवस्था कायम है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल आग लगाने वालो के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई
रिपोर्टर