प्रतिभा सम्मान परीक्षा आयोजित कर चुने गए तीन दिन के औपचारिक मुखिया

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़।। ग्राम पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा  में क्विज परीक्षा प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमे लगभग 25बच्चों ने भागीदारी ली।सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा मे इंटरमिडियट तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।जबकि मुखिया द्वारा पूर्व से ऐलान था कि सभी उम्र के लोग ,बच्चे भाग ले सकते हैं।परीक्षा के लिए 15 वैकल्पिक प्रश्नों का सेट तैयार किया गया था।इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह रहे।

बता दें कि जिन तीन बच्चों को तीन तीन दिन का मुखिया चयनित किया गया है। उसमे बालक वर्ग से प्रिंस गुप्ता पिता हंसलाल गुप्ता बारहवीं कक्षा के छात्र हैं और बालिका वर्ग से शिल्पा कुमारी पिता राजनेती सिंह व सुषमा कुमारी पिता जय प्रकाश सिंह को संयुक्त रूप से तीन तीन दिन का मुखिया चुना गया है।ये दोनो छात्राएं भी बारहवीं कक्षा की हैं।

साथ ही जब पंचायत के मुखिया से इस परीक्षा और तीन तीन दिन का मुखिया बनाने के उद्देश्यों के बारे मे पूछा गया तो वही मुखिया का कहना है कि मै इस तरह का आयोजन प्रत्येक सप्ताह करूंगा इस बार पहला सप्ताह होने के नाते अपेक्षा के अनुरूप कम बच्चों ने भाग लिया लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले सप्ताह से अधिक बच्चों की भागीदारी होगी ।उन्होंने कहा कि यह साप्ताहिक आयोजन बच्चों मे प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के साथ - साथ शिक्षा का माहौल तैयार करने मे सहायक सिद्ध होगा ।

तीन - तीन दिन के चयनित मुखिया बच्चों के द्वारा  गांव मे पंचायत वासियों को स्वच्छता जागरूकता एवं शिक्षा को लेकर प्रेरित करने जैसा काम करेंगे।यही बच्चे मेरे मोहल्ला लर्निंग के सपनों को साकार करने का कार्य भी करेंगे।साथ ही ये चयनित बच्चे मुझे भी पंचायत कार्य संबंधित सुझाव देने का कार्य करेंगे।सुझाव देने के लिए इन बच्चों को स्वयं से सारी जानकारियां सीखने के लिए उत्सुक होना पड़ेगा।मेरे समान ही बच्चों को मेरे बगल मे कुर्सी प्रदान किया गया है ये अपने समयानुसार कभी भी आकर समय दे सकते हैं  साथ ही इन बच्चों को पंचायती राज के कार्यों को जानने समझने और दूसरों को समझाने का मौका मिल रहा है।जब बच्चे ऐसा कार्य करने लगेंगे तो जो समय का दुरुपयोग मोबाइल गेम और बैठक बाजी मे करते हैं उसमे कमियां आने की पूर्ण संभावना है।मेरे द्वारा पैड पर लिख प्रमाण पत्र भी दिया गया है जिससे बच्चों का हौसला बर्धन हो और बच्चें अपने को सम्मानित महसूस कर  सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट