डीपीआरओ से पत्र की मांग को लेकर वार्ड सदस्यों ने 4 बजे तक किया भूख हड़ताल

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़ ।। प्रखंड कार्यालय मे चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे दिन वार्ड सदस्यों ने 4 बजे तक भोजन ग्रहण नही किया।जबकि प्रशिक्षण समाप्ति का समय तीन बजकर तीस मिनट है बता दें कि वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का यात्रा भत्ता ₹200रुपए (प्रति दिन ) के दर से नहीं दिया जा रहा है।प्रशिक्षण के दूसरे दिन ही वार्ड संघ अध्यक्ष विशेष श्रीवास्तव ने इस विषय पर पहल की पहल के दौरान कैमूर डीपीआरओ द्वारा फोनिक  कहा गया कि यात्रा भत्ता दो सौ रुपए प्रतिदिन का दिया जायेगा।लेकिन प्रशिक्षण के अंतिम दिन भी जब डीपीआरओ द्वारा कोई पुख्ता प्रमाण के साथ पत्र नहीं दिया गया तो वार्ड सदस्य भोजन का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए।

वार्ड सदस्यों का आरोप है कि हम जन प्रतिनिधियों को जमीन पर बैठा कर दो दिनों से भोजन कराया गया।भोजन के लिए आवंटित दो सौ रुपए प्रतिदिन के अनुसार भोजन नही दिया जा रहा।वही फाइल फोल्डर के लिए 75रुपए राशि के जगह 30रुपए तक कि सामग्री दी जा रही है।जब हम जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा किया जा रहा है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।वही उपस्थित एक महिला वार्ड सदस्या ने कहा कि इन बेशर्मों को शर्म नहीं आती कि ये अब थाली से भोजन कि लूट कर रहे हैं

यह पंचायती राज मंत्री भी निकम्मा है इसके पीए को संघ द्वारा कल ही फोनिक और व्हाट्सएप के जरिए इस विषय की जानकारी दे दी गई थी लेकिन लगता है कि जनता के मुद्दे हल करने के बजाय केवल यात्रा करने मे मशगूल है।हम जनप्रतिनिधियों का कोई सुनने वाला नही है।अब अपना गुहार लगाने के लिए इस निकम्मे मंत्री के पास भी कभी नही जायेंगे।प्रखंड द्वारा दिए गए ज्ञापन से अभी तक एक मुद्दे को भी हल नहीं कर पाया।जो काम फोन से हल होने वाला है जब यह इन कार्यों को नही करा पाता तो भगवान ही जाने यह कौन सा कार्य करेगा।

वही संघ सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि पंचायती राज मंत्री यह न समझे कि आपकी कार्यनितियों को शीर्ष नेतृत्व को अवगत नही कराया जा सकता है हमलोगों का अगला कदम दिल्ली शीर्ष नेतृत्व रहेगा।बता दें कि एक माह पूर्व रामगढ़ मे आयोजित दो प्रखंडों रामगढ़ और नुआंव के सभी मुखिया,उपमुखिया, बीडीसी,का हुए प्रशिक्षण मे भी जनप्रतिनिधियों को यात्रा भत्ता अभी तक नही दिया गया है।4बजकर 15मिनट के बाद रामगढ़ बीडीओ द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद वार्ड सदस्यों ने बीडीओ बलवंत कुमार के साथ ही बैठ भोजन ग्रहण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट