पूर्णिमा उपाध्याय ने जूनियर वर्ग सामान्य ज्ञान जिला स्तरीय तरंग मेधा प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर म. वि. डरवन का बढ़ाया मान

भभुआ।। अटल बिहारी सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव-2022 का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन करता जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कैमूर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। व्यवस्थापक के रूप में जितेंद्र कुमार के साथ पूरी टीम काम की। संभाग प्रभारी मिथिलेश कुमार द्वारा पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया गया।प्रतियोगिता मे विजेताओं के रूप मे पेंटिंग सीनियर वर्ग प्रथम स्थान स्नेहा कुमारी आदर्श बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़,द्वितीय सुबोध कुमार राय +2 उच्च विद्यालय  बदुपर मोहनिया,तृतीय सलमान खान उदासी देवी उच्च विद्यालय भभुआ वही क्रास वर्ड सीनियर मे स्नेहा सिंह अर्पित राज को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोहारी,द्वितीय स्थान स्वेता पटेल एवं सोनाली कुमारी विद्यालय उदासी देवी को संयुक्त रूप मे विजेता घोषित किया गया।तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मे विवेक कुमार,विनीता कुमारी को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।वही जूनियर वर्ग में पेंटिंग के लिए सुप्रिया कुमारी प्रथम,रवि रौशन कुमार द्वितीय,स्वेता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर क्रास वर्ड मे अंजली कुमारी और परी कुमारी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान के चुना गया।द्वितीय स्थान पर आसिफ अली एवं गौहर अंसारी को चुना गया।तृतीय स्थान के लिए निखिल कुमार एवं कृष्णा पाण्डेय को चुना गया वही सामान्य ज्ञान क्विज जूनियर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मे साहिल कुमार सिंह एवं हर्ष गुप्ता कामयाब रहे।द्वितीय स्थान प्राप्त करने मे अमन सिंह एवं पूर्णिमा उपाध्याय सफल रही।तृतीय स्थान के लिए आशुतोष चौबे एवं नीरज कुमार पाण्डेय कामयाब रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट