रामगढ़ थाना प्रशासन ने एक कार से भारी मात्रा मे शराब की बरामद

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।। थाना प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए रहारी गांव के समीप नहर पर एक कार से शराब का जखीरा बरामद किया है। कार के अंदर तहखाना बनाकर शराब छिपाया गया था।पुलिस को देख गाड़ी रोक ड्राइवर फरार होने मे सफल हो गया।गाड़ी के लॉक को खोल जब उसका जांच किया गया तो तहखाना मे रखे 90बोतल 750एमएल का रॉयल स्टैग,30पीस 375एमएल रॉयल स्टैग व्हिस्की260पीस 8पीएम टेट्रा पैक को बरामद किया गया।गाड़ी का नंबर बीआर 24पी 9004 है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट