
एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर कैमूर के किसानों ने की भभुआ मे बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 21, 2022
- 645 views
सरकार बाजार भाव के साथ साथ उचित मुआवजा देते हुए सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड का प्रावधान करे
राजीव कुमार पाण्डेय, भभुआ।। कैमूर के किसानों की बैठक पूर्व प्रमुख पशुपति नाथ सिंह के नेतृत्व मे अखलासपुर बायपास मैरेज हॉल भभुआ में की गई ।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम सभी किसान अपनी जमीन एक्सप्रेस वे के लिए स्वेच्छा से देने को तैयार हैं बशर्ते सरकार बाजार रेट पर उचित मुआवजा दे और साथ ही सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड का प्रावधान करे।अगर विभाग ऐसा करता है तो हम सभी किसान भाई खुशी खुशी अपनी जमीन दे देंगे।पूर्व प्रमुख ने कहा कि नहीं की स्थिति मे हम लोग अपनी जमीन नहीं देंगे चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े हम लोग किसान भाई कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।
बैठक मे तय किया गया कि इस मांग को लेकर दिनांक 23 /09/2022 दिन शुक्रवार को समय एक बजे पूर्वाहन में जिला पदाधिकारी महोदय को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा जाय।साथ ही पूर्व प्रमुख ने एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के भूमि धारकों (किसानों )से आग्रह किया है कि आप सभी किसान अधिक से अधिक संख्या मे उक्त तिथि को उपस्थित होकर अपनी समस्या जिला पदाधिकारी के समक्ष रखने की कृपा करें। बैठक मे प्रो.कमला सिंह,संजय सिंह,निर्मल सिंह,श्री प्रकाश सिंह,राजू सिंह, डब्लू सिंह,शशिकांत सिंह सहित अन्य किसान सम्मिलित रहें।
रिपोर्टर