छात्र का आरोप सीएसपी संचालक ने खाता खुलवाने मे बायोमेट्रिक लगवा कर दूसरे बैंक खाते से की 18300 रुपए की निकासी

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।। रामगढ़ यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा खाता खोलने के लिए ग्राहक से लिए गए बायोमेट्रिक के आधार पर ग्राहक के दूसरे बैंक के खाते से दो बार मे 18300रुपए निकालने का मामला प्रकाश मे आ रहा  है।आरोप लगाने वाले युवक का नाम अजय कुमार ठकुरा गांव के निवासी नारद सिंह कुशवाहा का पुत्र है। अजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 13सितंबर को खाता खुलवाने के लिए रामगढ़ बाजार स्थित भागवत कॉम्प्लेक्स के बगल मे यूनियन बैंक के सीएसपी मे गया वहां खाता खोलने के लिए बायोमेट्रिक लिया गया ।बायोमेट्रिक लेने के बाद युवक के दूसरे बैंक खाते पंजाब नेशनल बैंक के खाते से उसी दिन दस हजार रुपए की निकासी कर ली गई ।युवक ने आगे बताते हुए कहा की दूसरे दिन 14सितंबर को पासबुक देने के लिए मुझे सीएसपी संचालक ने कहा था सो मैं गया वहां जाने के बाद सीएसपी संचालक ने मेरे से एक बार फिर बायोमेट्रिक लगवाया उस दिन भी मेरे पंजाब नेशनल के खाते से 8हजार तीन सौ रुपए की निकासी कर ली गई। रामगढ़ थाना प्रभारी रामकल्याण यादव से जब इसके बारे मे पूछा गया तो थाना प्रभारी ने बताया कि थाने मे पीड़ित द्वारा कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है। उक्त मामले मे पीड़ित द्वारा अगर आवेदन दिया जाता है तो जांच कर उचित करवाई की जाएगी।यह मामला तो सीधे जांच का विषय है । ऐसा भी नहीं है कि युवक पढ़ा लिखा समझदार नही है युवक बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट