माप तौल निरीक्षक ने पेट्रोल पंप पर दिखाया रोब

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


भगवानपुर।। अधिकारियों का रोब समाज पर इस कदर हावी है कि छोटे छोटे पदों पर आसीन भी गलत कार्य करने से बाज नही आ रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और ऑडियो के जरिए एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे सुन देख अधिकारी वर्ग के साथ साथ छोटे पदों पर आसीन कर्मचारियों को शर्म और आश्चर्य आना लाजमी है।बिहार सरकार कृषि मंत्रालय के अधीन आने वाले माप-तौल निरीक्षक अजय साहा द्वारा भगवानपुर IOC राजकुमार बंधु पेट्रोल पंप पर पहुँच कर अवैध रूप से तेल भरवाने का फोटो और ऑडियो वायरल है।कुछ वर्ष पहले जहां माप-तौल निरीक्षक के पास अपना मोटरसाइकिल भी नहीं होता था,वहीं इस तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पास अपनी क्रेटा गाड़ी और बेखौफ ठसक है। श्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पम्प 8.30बजे रात में बंद हो जाता है, वहीं यह निरीक्षक 10 बजे रात को पहुँचा और जबरदस्ती पम्प खुलवाकर रात 11 बजे तक वहाँ रहा।विभाग को जांचकर ऐसे कर्मचारियों पर उचित करवाई करनी चाहिए जिससे समाज मे एक अच्छा संदेश जाए साथ ही ऐसे कार्य करने वाले लोगों को सबक सीखने को मिले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट