अयोध्या के वानरों पर रिसर्च कर रहे अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक, प्राकृतिक अभ्यारण में होगा वास

अयोध्या ।। राम नगरी अयोध्या में पाए जाने वाले बंदरों को भी अयोध्या में स्थान मिलेगा। जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के एनजीओ के वैज्ञानिको को लगाया गया है। जो इनकी प्रजातियों पर रिसर्च कर रहे हैं। दरसल राम की नगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप सजाने और संवारने का काम केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही है। ऐसे में त्रेता की अयोध्या की परिकल्पना को साकार करने का काम योगी सरकार तेजी के साथ कर रही है। लेकिन बंदरों के आतंक के कारण योजना ही नहीं प्रभावित हो रही हैं बल्कि आन वाले श्रद्धालुओं को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर अब अयोध्या के बंदरों के लिए एक अभ्यारण बनाया जाएगा।

अयोध्या में मिलने वाले बंदरों की धार्मिक मान्यता है कि जब लंका विजय करने के बाद जब भगवान श्री राम अयोध्या लौटे तो उनके साथ बड़ी संख्या में बंदरों की सेना भी अयोध्या आये थे। और यही कारण है कि बंदरों के साथ अयोध्या ही नहीं पूरे देश के लोगों की भावना का भी जुड़ाव है लोग बजरंगबली के तौर पर इनकी पूजा अर्चना करते हैं ऐसे में इन उत्पाती बंदरों से नगर को सुरक्षित करते हुए इन बंदरों को संरक्षित करने का काम योगी सरकार करने जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में एनिमल जोन निर्माण कर शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के अलावा बंदरों के अभ्यारण की भी जगह तय की जाएगी और बंदरों को सुरक्षित प्राकृतिक माहौल में रखा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट