संसद के नेतृत्व में हुआ प्रखंड मुख्यालय में बैठक

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की 


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में आदर्श ग्राम पंचायत बेलांव को लेकर सांसद छेदी पासवान के अध्यक्षता में  जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार के देखरेख में एक बैठक की आहुत की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति, अंचलाधिकारी लभली कुमारी, पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।बैठक में सर्वप्रथम बेलांव पंचायत सरपंच व पैक्स अध्यक्ष शिवजी सिंह दोनो लोग द्वारा कहा गया, कि आदर्श ग्राम बेलांव पंचायत के सांसद के बैठक में लोगों को बैठने की अनुमति दी जाय, वही आदर्श ग्राम बेलांव पंचायत के  वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य द्वारा कहा गया कि  वार्ड 10 में 80 घरों में नल से जल का सप्लाई नहीं हो रहा है।नॉहट्टा गांव से अहिराव गांव के मुख्य सड़क पर सालोभर नाली का गंदा पानी जमा रहता है। नाली का निर्माण कराया जाए सबकी बातों को सुन सांसद पासवान  द्वारा समस्या से सम्बंधित विभाग को कहा समस्या का समाधान करें। व बैठक में उपस्थित लोगो को सम्बोधन में कहा कि आदर्श ग्राम बेलांव को गोद लेने के बाद बेलांव बाजार में सड़क के दोनो तरफ फेवर ब्लॉक विछा कर चौड़ी करण कराई गई।सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। साफ सफाई को ले विडियो को निर्देशि किया की बाजार में सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर एक रुपये प्रतिदिन कलेक्शन कराये व शौचालय व सड़क की साफ सफाई  के लिए दो सफाई कर्मी को रखें। दुकानदार व शौचालय उपयोग करने वाले कि तरफ से सफाई कर्मी को ₹1 दिया जाए।साथ ही बताया जीविका से 18 वर्ष से ऊपर की बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसकी जिमेवारी पंचायत राज पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट