
विद्यालय से गायब तीन साल की बच्ची को किया गया झारखंड के कुजू से सकुशल बरामद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 30, 2022
- 3158 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।।गुरुवार को कैमूर के रामगढ़ बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय से गायब तीन साल की बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है। अपहरणकर्ता जेएच 05बी 0166कार संख्या की इंडिका कार लेकर आए थे और बच्ची को उसी मे बैठाकर भाग निकले ।रामगढ़ थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्ची के मां के मोबाइल पर संपर्क किया गया इससे उसका लोकेशन का पता चल पाया। अपहर्ता पूरी रात चलते हुए जब झारखंड के कुजू ओपी क्षेत्र मे पहुंचे तो उनका कार खराब हो गया था इसे बनवाने की फिराक में दोनों बच्ची को लेकर पास के होटल में खाना खिलाकर गाड़ी मे ही सुला दिया दिया कार को नही बनने व सुबह हो जाने के कारण बच्ची गाड़ी के अंदर रोने लगी इसी बीच वहां आसपास के लोग बच्ची को रोता देख कर उसे गाड़ी से बाहर निकालें।इधर अपहर्ताओं के मोबाइल लोकेशन की सूचना धनंजय प्रसाद को बिहार पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम ने दिया। कुजू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद व शशस्त्र बल की टीम ने बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया।इसी दौरान अपहर्ता मोहनिया प्रखंड के गौरा गांव निवासी बिट्टू सिंह पिता रामब्यास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक अन्य अपहर्ता भागने मे सफल रहा। विदित हो कि गुरुवार को सुबह बच्ची विद्यालय गई थी कोई अज्ञात व्यक्ति विद्यालय गया और बच्ची को लेकर गायब हो गया इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से हो पाई थी लेकिन अपहर्ताओं की पहचान नही हो पाया था।बच्ची गोल्डी कुमारी रामगढ़ के चर्चित व्यवसाई स्वoमोहन सिंह की परपोती और अरविंद कुमार सिंह की पुत्री है।बच्ची की बरामदगी का खबर प्राप्त होते ही पूरे इलाके मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।नवरात्रि का माह होने से लोग माता रानी का जय जयकार कर रहे हैं लोगों का कहना है कि सब माता रानी की कृपा से संभव हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची के परिजनों ने कभी किसी की बुराई नही चाही इसीलिए माता रानी की कृपा से बुरा नही हुआ।हुई इस घटना के बाद से बच्चों के साथ साथ अभिभावकों मे काफी डर का माहौल व्याप्त हो गया था बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।लेकिन अब ऐसी सुंदर समाचार को सुन बच्चों के मन से पैदा हुआ डर का निकलना भी स्वाभाविक होगा।
रिपोर्टर