हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जातिगत बढ़ावा के जननी भाकपा माले लिबरेशन ने निकाला विरोध मार्च
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 09, 2022
- 276 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। कुदरा भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी के आह्वान कुदरा प्रखंड सचिव महेश लाल के नेतृत्व में कुदरा प्रखंड कमिटी के द्वारा पटना हाई कोर्ट के आदेशों के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राम से वार्तालाप करने पर उनके द्वारा कहा गया कि नगर निकाय चुनाव पर पटना हाईकोर्ट का फैसला जो आया है वह अव्यवहारिक अविवेकपूर्ण व पिछड़ा विरोधी है। बिहार चुनाव आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव को रद्द कर दिया गया है। जबकि इन्हीं नेताओं द्वारा यह कहा जाता है, कि समाज में कुछ जातियों द्वारा छुआछूत किया जाता है, जाति से लोग ऊँच या नीच मानते हैं।जबकी हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध मार्च निकालना यह प्रमाणित करता है कि यह पार्टी जातिगत विचारधाराओं का जननी है।जब सभी सामान्य है सभी के लिए कानून एक है तो जातिगत आधार पर बिहार निकाय चुनाव में भेदभाव क्यों क्यों। सभी वर्गों को क्यों न सामान्य अधिकार दिया जाएं। उक्त अवसर पर जातिवादी विचारधारा के नेता कामरेड विजय कुमार पाल ,ओमप्रकाश साह आदि ने भाग लिया ।
रिपोर्टर