विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव गांव निवासी रचना देवी उम्र 30 वर्ष पति अवधेश कुमार गुप्ता की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रचना देवी घर की साफ सफाई कर रही थी कि स्टैंड वाला पंखा उनके शरीर पर गिर पड़ा, पंखे के अंदर पहले से ही विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे कि वह करंट की चपेट में आ गई करंट की चपेट में आते हैं उनके द्वारा चित्कार का आवाज गुंजा, जिसे सुनने के बाद परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर उनके कमरे की तरफ गए। तो देखें कि पंखा गिरा हुआ है, और वह है अचेत अवस्था में है। जिसे देखने के बाद परिजनों द्वारा तत्काल पंखे के तार को निकाला गया, एवं महिला को तत्काल इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां से डॉ. ललन कुमार द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए सही इलाज के लिए भभुआँ सदर अस्पताल के लिए स्थानांतरित किया गया। सदर अस्पताल भभुआँ पहुंचने पर जब डॉक्टरों द्वारा जांच किया गया, तो पाया गया कि महिला की मौत हो चुकी है।परिजन सदमे में आ गए। रचना देवी के दो बच्चे हैं जिसमें 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार एवं 7 वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी के सर से माता की छाया छिन गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट