
पंजी में उपस्थिति अंकित कर स्कूल से गायब रहता है शिक्षक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 09, 2022
- 264 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। रामपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मझियाॕव में पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद मनमाने तरीके से शिक्षक मनोज कुमार पासवान गायब हो जाता है। प्रधानाध्यापिका सविता पाण्डेय से मिली जानकारी के अनुसार अध्यापक मनोज कुमार पासवान मनमाने ढंग से ऐसे ही आते हैं और अपना हाजिरी बना कर बिना कुछ बताए चले जाते हैं। यह लगातार 5 वर्षों से यही काम कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि बीआरसी में मैं कह चुकी हूं। पर इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैं। इस संदर्भ में जब शिक्षक मनोज कुमार से पूछा गया तो उनके द्वारा यह बताया गया कि मैं बीएलओ हूं एवं गांव में आधार कार्ड लेने के लिए जाता हूं। एवं इसकी सूचना प्रभारी को देचुका हूं।पर प्रभारी का कहना है कि हमें कोई भी सूचना नहीं दिया गया है। जब इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया, कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा अब देखना यह है कि विभागीय पदाधिकारी मामला संज्ञान में आने के बाद कहां तक कार्यवाही करते हैं।
रिपोर्टर