सुधाकर सिंह ने भाजपा पर किया पलटवार

भभुआ कैमूर ।। सुधाकर सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए सोसल मीडिया के माध्यम से कहा कि सुशील मोदी आप मंडी क़ानून की बात किस ज़ुबान से कह रहे हैं, आपको ज्ञात होना चाहिए कि जब बिहार में 2006 में मंडी व्यवस्था ख़त्म की गई थी तो सरकार आपही का था कृषि मंत्री भी भाजपा के ही थे और आप स्वयं बिहार के उपमुख्यमंत्री थे । उस समय आप चुप क्यों थे? सत्ता का लालच आपके अंदर इस क़दर समाहित था कि अपने किसानों के बारे में सोचना गवारा नहीं समझा । आप हमारे और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के स्वाभिमान के बारे में चिंता न करें तो ही बेहतर होगा । आप स्वयं की चिंता करें कि आप तो राजनीति में किस हाशिये पर है । एक अप्रवासी नेता बिहार के बारे में क्या सोचेगा? मुझे तो सुन के हँसी आ रही है । और ये भी सत्य है कि आप जैसे अप्रवासी नेता के वजह से ही बिहार का ये हश्र हुआ है । आप जिस कृषि रोड मैप पर ध्यान दे रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कृषि रोड मैप के समय आप सूबे के उपमुख्यमंत्री और आपके ही पार्टी के नेता कृषि मंत्री थे । जिस कृषि रोडमैप को आप आज ग़लत कह रहे है तो आप पिछले 3 कृषि रोड मैप पर चुप क्यों थे  आपको याद होगा कि जब आप 2020 में चुनाव के समय रामगढ़ में प्रचार करने आए थे तब ये मैंने आपको चुनौती दिया था कि आइए 15 साल बनाम 15 साल पर बहस कर लीजिए । जगह और समय आपको ही तय करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक आपने मेरा चुनौती स्वीकार नहीं किया और मुझे पता है कि आप ऐसा करेंगे भी नहीं क्योंकि आप और BJP के सरकार पिछले 15 साल में बिहार को दीमक की तरह खा गए। इसलिए आप जिस मृत सैया पर हैं वहीं रहें तो बेहतर है, आप मेरा और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के स्वाभिमान के बारे में चिंता न करें।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट